कवि-कथानटी सुमन केशरी से कल्पना मनोरमा की बातचीत
सुमन केशरी से यह संवाद मात्र साक्षात्कार नहीं, एक रचनाकार की आत्मस्वीकृति है। सुमन केशरी एक ऐसी कवि हैं, जिन्होंने निःसंकोच अनेक विषयों पर कविताएँ रची हैं। वे रामायण-महाभारत के मिथकीय चरित्रों की मूल कथा को बनाए रख कर उनमें आधुनिक चेतना भर कर समसामयिक बनाने की कला में निष्णात हैं। इसी के साथ में ठेठ आधुनिक विषयों व संवेदनाओं की भी कविताएँ रचती हैं तथा कविताओं का विश्लेषण भी करती हैं। 'कथानटी' के रूप में वे न केवल कथा कहती हैं, बल्कि उसे जीती भी हैं। यह बातचीत स्मृति, संघर्ष, प्रेम, विचार और असहमति की कई परतें खोलती है। उनके लेखन में गहन सामाजिक दृष्टि, आत्ममंथन और स्त्री-स्वर की स्पष्टता है। साहित्यिक सत्ता से टकराते हुए वे अपनी मौलिकता बनाए रखती हैं। यह वार्ता हिंदी साहित्य में स्त्री की सजग, विचारशील और जिजीविषा-भरी उपस्थिति का दस्तावेजीकरण करती है। यह एक लेखिका के सतत संघर्ष और संवेदना की गाथा है। क.म. कल्पना मनोरमा ( संवादक ) सु.के. सुमन केसरी ( प्रतिसंवादक ) क.म. : आपने लिखना कब से शुरू किया? किसी की प्रेरणा से या स्वस्फूर्त। पहली कहानी/ कविता/आलोचना...

ReplyDeleteजी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शनिवार (१५-०८-२०२०) को 'लहर-लहर लहराता झण्डा' (चर्चा अंक-३७९७) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है
--
अनीता सैनी
बहुत ही सुंदर रचना
ReplyDeleteकिन्तु मर्यादा का भी होता है
ReplyDeleteअपना महत्व.
वरना टूटते ही मर्यादा
ReplyDeleteनदियों की।
खो देते हैं तट
अस्तित्व अपना।
सैलाब में
उसकी निर्लज्जता के!
......... आभार और बधाई आपकी सुंदर रचना के।
वाह!!!
ReplyDeleteशानदार सृजन
नदी ने कहा
तुम सब सहयोगी हो
मेरी यात्रा के
महत्पूर्ण अंक और अंग हो
किन्तु लक्ष्य नहीं
बहुत सुंदर गहन सार्थक भाव लिए सृजन।
ReplyDelete