Posts

Showing posts from October 31, 2020

विभोम-स्वर

Image
हम इस दौर में जी रहे हैं जहाँ अति शब्द, जीवन का पर्याय बनता जा रहा है | अति शब्द ने एक क्षेत्र में नहीं अपितु दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी महिमा फैला रखी है, तो साहित्य का क्षेत्र इसकी जद में आये बिना भला कैसे बचाता | आजकल के दौर-ए-लेखक में लेखक बनना और पत्रिका निकालना एक बेहद आम-सी बात होती जा रही है लेकिन इस गिरहकट समय में भी कुछ लोग हैं जो अपने तर्कों और नियमों पर 'अति' का ख़ारिज करते हुए कार्य कर रहे हैं | उनमें से एक है "विभोम स्वर" पत्रिका का प्रबुद्ध सम्पादक  मंडल और प्रधान सम्पादिका डॉ० सुधा ओम  ढींगरा  जो एक कुशल कहानीकार,कवि,पत्रकार,साहित्यसेवी के साथ-साथ  एक सूक्ष्म दृष्टि रखने वाली संपादक भी हैं | इनके द्वारा पत्रिका का कलेवर तो पठनीय होता ही है | साथ में मुद्रण सम्बन्धी तकनीकी विधि भी तारीफ़ के योग्य है | इस अंक की सम्पादकीय पढ़ते हुए कई तथ्यों से रु-ब-रु हुई |मुझे हर्ष है कि मैं भी इस अंक का हिस्सा  हूँ ...विभोम-स्वर से जुड़े सभी सुधी जनों को कोटिश:बधाई !! मित्रो , वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका "विभोम-स्वर" का वर्ष : 5, अंक : 19,