Posts

Showing posts from February 7, 2022

रिचुय्ल

Image
निक्कू का बचपन वैसा ही था जैसा कि सभी बच्चों का होता है। भाई के साथ मौज-मस्ती,   माँ की लोरी  के साथ  दूध-भात-रोटी और दोस्तों के साथ खेलना। लेकिन उसका दिमाग़ तेज़ था। इस बात का अंदाजा तब लगया गया जब निक्कू खिलौनों को छोड़ पेन-पेपर की ओर आकर्षित हो गया था । जिस उम्र में बच्चे घोड़ा , हाथी , बंदूक और चोर-सिपाही वाले खेल खेलते हैं , निक्कू बेढंगे ही सही कागज़ों , दीवारों व फर्श पर चित्र उकेरने लगा था। भाई की नोटबुक पर पेन्सिल चलाना पहले तो शैतानी में गिना गया लेकिन प्रयोग के तौर पर उसकी माँ निक्कू को पेपर-पेन्सिल पकड़ाने लगी थी। तिरछी-सीधी रेखाएँ या उलझे हुए गोले बनाने में निक्कू खूब किलकता। उसके इस खेल पर मोहित उसकी माँ को लगने लगा कि बड़ा होकर निक्कू ज़रूर चित्रकार ही बनेगा। उसका एक कारण ये भी था, निक्कू रेखाओं को एक दूसरे के साथ इस तरह जोड़ता कि देखने वाले को पेपर पर किसी न किसी चित्र की शक्ल उभरी हुई दिखती।  जब निक्कू थोड़ा बड़ा हुआ तो एक दिन उसका रेखा-स्वांग जलपरी की आकृति लेकर पेपर पर उभरा। माँ ने रबड़ से थोड़ा सुधार दिया! फिर तो निक्कू के पिता भी उस चित्र को जलपरी कहने लगे। अपने इर्दगिर्द ख़

जन्मदिन शुभ हो मेरे लाल!!

Image
  यशवर्धन  बचपन एक ऐसा भाव होता है जो बेहद नाजुक और कोमल मन वाला होता है. व्यक्ति उसमें सदैव तटस्थ रह नहीं सकता   लेकिन कामना करता रहता है. तुम कितने भी बड़े क्यों न हो जाओ हमारे लिए तुम उतने ही छोटे हो जितने 8 फरवरी 2002 में मैंने तुम्हें मिलिट्री होस्पिटल अहमदाबाद में पाया था. तुम से मिलाने वाले  डॉ. गंगाधरन की शुक्रगुजार हूँ. साथ में अपनी प्रिय मित्र ममता राय जी की भी मैं आभारी हूँ. तुम्हारे जन्म के समय सोने की सलाई से ॐ शब्द का लेखन उन्हीं के  हाथों संपन्न हुआ था. ये सभी मुझसे ज्यादा ख़ुशी मनाने वाले व्यक्ति   थे. डॉक्टर गंगाधरन के साथ नर्स स्टैला की भी मैं शुक्रगुजार हूँ जिसने अपनी ममता का पयपान तुझे कराया क्योंकि मैं उठने-बैठने में भी असमर्थ थी. तू भूख से कुनमुना रहा ही था कि तभी डॉ. गंगाधरन राउंड पर आ गये. उन्होंने स्टैला से पूछा ," स्टैला तेरी बेटी फ़ीड करती है न ?" " यस सर! " जैसे ही नर्स ने हाँ बोला वैसे ही डॉ. गंगाधरन ने कहा 'मास्टर बाजपेयी' को फीड करा दो. तत्काल उसने उनकी आज्ञा का पालन किया. यहाँ तक तुम्हारी छठी पूजा भी मिलिट्री होस्पिटल में नर्स स्