Posts

Showing posts from July 24, 2020

मन चंगा तो कठौती में गंगा

Image
“ सुनो , अपना काम आज जऱा जल्दी निपटा लेना कामता जी का बेटा अस्पताल में एडमिट हो गया है उनको सांत्वना देने चलना है |” नवीन ने पत्नी से कहा और अखबार पढ़ने लगा | “ चलो जी , मैं तो तैयार हूँ |” थोड़ी ही देर में पत्नी सज-धज कर हाज़िर हो गई| “ अरे ! कहाँ जा रही हो जो इतनी तैयारी... ?” “ देख नहीं रहे , इस समय में कहीं जाने को मिलता भी है | अब जब बाहर निकल ही रहे हैं तो इतनी तैयारी तो बनती है यार !”कहते हुए नवीन की पत्नी बेफ़िक्री में अपनी साड़ी ठीक करने लगी | “ इतना बहुत नहीं , बहुत ज्यादा है | जाकर लिपस्टिक पोंछ कर आओ |” झुँझलाते हुए वह बाहर निकल गया और रास्ते भर मौन पकड़े चलते रहा | “ श्रीमती जी , कामता जी का घर आ गया है | वहाँ जरा कम ही बोलना |” “ आप कहें तो मैं यहीं से लौट जाती हूँ |” पत्नी ने लिपस्टिक का गुस्सा निकालते हुए कहा तो नवीन ने होंठ पर उँगली रख चुप रहने का इशारा किया | “ आइये आइये नवीन जी , आपको देखकर अच्छा लगा |” “ मैं आया ही इसलिए हूँ दोस्त ! आप चिंता मत कीजिये ईश्वर सब अच्छा करेगा |” नवीन के शब्द कामता को साहस देने लगे थे |  पति के मन की राहत जब चेह