Posts

Showing posts from June 29, 2022

सुनो स्त्री!

Image
  थरथराता हुआ उजाला उतरा जब आसमान से पेड़ ने साध लिया पहले कंधों पर फिर धीरे से उतार दिया धरती पर जैसे झुनझुना पकड़ा कर सुला देती है पालने में शिशु को पनिहारिन माँ तूफान में कांपते विकल पेड़ों को थाम लेती है पृथ्वी जैसे बरसाती आवारा बूंद को पी लेती है अधचटकी सीप सुनो स्त्री! तुम किसके बल बूते हंसने की हिम्मत जुटाती हो ? न न न बताना मत! मौलिकता का अपहरण हो जायेगा मैंने तो सिर्फ प्रश्न पूछकर तुम्हें , तुम्हारा होना याद दिलाया है जैसे रोटी नहीं बनी है क्या ? पूछकर मां से याद दिला देते थे बाबा मुझे , भूख की उत्तर की मारकता प्रश्न के विस्तार में निहित है तुम्हें चौकन्ना रहना होगा।