Posts

Showing posts from December 3, 2022

बचपन वाली पीली पड़ चुकी किताब से

Image
  सच कहा जाता है कि रचनाकार के लिए विषयों की कमी नहीं होती, उसे रुक कर दृश्यों, वस्तुओं और व्यक्तियों को अलग नजरिए से देखना आ जाए । इन्स्टा पर घूमते हुए एक दृश्य पर नज़र टिक गयी । उसका कारण  एक तो मुझे घीचा सिल्क की साड़ी बेहद पसन्द है ।  दूसरे मॉडल की सुंदरता को देखकर उसकी माँ का ख्याल हो आया । और जब माँ-बेटी दोनों याद आने लगीं तो " रिश्ते " नामक शब्द पर आकर विचारों की सुई अटक गई कि इन दोनों माँ-बेटी के बीच रिश्ता कैसा होगा? संबंध का अर्थ मेल या जोड़ होता है। यानी कि किसी एक का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ मेल होना या तादात्म...। संबंधी का अर्थ , वह व्यक्ति, जिसके साथ संबंध जोड़ा जाता है या कुदरती तौर पर जुड़ा होता है किन्तु इन दोनों प्रकार के संबंधों में कभी तनाव तो कभी मधुरता का आना-जाना अपरिहार्य माना जाता है। ये बातें श्रुति ज्ञान से प्राप्त की गई हैं।     लेकिन अब जबकि साथ में अपनी बुद्धि की बात सुनी-गुनी तो " रिश्ता " नामक शब्द या तत्व उस व्यक्ति से बड़ा होता है,   महसूस हुआ , जिसके साथ ये जुड़ा होता है।   कितनी बार किसी रिश्ते में बंधे व्यक्ति को रिश्ते स