Posts

Showing posts from June 23, 2020

सहनशीलता

Image
भारत की भूमि सहनशीला है । जिसकी कीमत सृष्टि के दोनों ध्रुवों को चुकानी पड़ती है | किसी एक को नहीं क्योंकि सृष्टि के चक्र वृत्ति पर जब दोनों समानता से घूमते हैं तो एक से सहनशक्ति की ज्यादा अपेक्षा करना बेमानी है | सहन के अपने अर्थ होते हैं -पहला, सहने की क्रिया,सहिष्णुता,बर्दाश्त करने की क्षमता । दूसरा- आँगन या चौक ,घर के आगे का खुला भाग,बड़ा थाल ,रेशमी कपड़ा । अब अगर सहन के साथ शक्ति को भी जोड़ दिया जाए तो  अर्थ  में क्या अंतर आएगा ? सहन के साथ जैसे ही शक्ति को जोड़ा गया, उसका एक ही अर्थ निकलकर सामने आया और वह है,सहने का सामर्थ्य या सहन करने की ताकत । हमारे भारतीय समाज में तुलसी बाबा की ये चौपाई बहुत ही प्रचलित है कि धीरज,धरम, पुत्र अरु नारी,आपद काल परिखिअहिं चारी | अर्थात अपने साथ रहने वाले की सहनशक्ति की जाँच यदि करनी हो तो अपने जीवन के मुश्किल समय का इन्तजार करना होगा | सुख-दुःख भले ही अति विपरीत लगते हैं लेकिन इनमें गजब का सामंजस्य है | ये एक दूसरे के पूरक हैं क्योंकि सुख कितना भी गाढ़ा क्यों न हो वह छीजता जरुर है और उसके छीजने में अपने -पराये का भान आपको आरम से हो जा