Posts

Showing posts from November 6, 2022

ड्राइव ओवर

Image
" गाड़ी को साफ  कब से   नहीं करवाया है ?" कैब में बैठते हुए सविता ने डांटने वाले लहजे से कहा। " मैम , ओटीपी बताइए प्लीज़। " ड्राइवर ने उसे अनसुना करते हुए अपनी कही। "1082,  अब ए.सी. भी चला दो , क्या जान ही लोगे  ?" साड़ी का पल्लू नाक पर रखते हुए सविता फिर बोली। " गाड़ी नॉन ए.सी. है। " ड्राइवर ने रुखाई से कहा। " तुमने कितनी गंदी गाड़ी बुक की है केतन, कुछ पता है तुझे? " सविता ने झुँझलाते हुए बेटे का फोन खड़का दिया। " क्या हुआ मम्मी ? अच्छी नहीं है तो उतर जाओ। दूसरी करवा देता हूँ। " बेटा सामान्य स्वर में ही बोला। " कार्यक्रम में न जाना होता तो जरूर यही करती। खैर छोड़ो। "  गुस्सा निगलते हुए सविता ने पर्स से मास्क निकाल कर नाक तक चढ़ा लिया। गाड़ी की अधखुली चारों खिड़कियाँ धूल , धुँवा , मिट्टी और सड़क के किनारे मुँह खोले कचरे के डिब्बों से उठती बदबू अंदर की ओर धकेलती जा रही थीं। सविता का मन ग्लानि से भरता चला गया। " आपकी गाड़ी नॉन ए.सी. है, ये बात ‘ ऊबर एप ’ पर अपडेट क्यों नहीं की  ? दिमाग खराब करते ह