Posts

Showing posts from August 20, 2021

मैं नेह पलों में डूब गई

Image
दृग बिन्दु खिले दो आँखों में सिंचित करने यादों के पल   मैं नेह पलों में डूब गई   मैं जा पहुँची अपने बचपन   छोड़ी   बगिया जैसी मैंने   वो अब भी वैसी थी महकी माँ-नेह गुच्छ में उलझ गई   मैं जा पहुँची अपने बचपन   माँ- बाबा वाले पौधों पर  विकसित थे यादों के दो दल   मधुस्मृतियों में  मैं डूब गई   मैं जा पहुँची अपने बचपन   मन में रहते भाई-बहना   करते अब भी वे ध्वनि करतल   मैं नेह डाल पर झूल गई   मैं जा पहुँची अपने बचपन   यादों के जल ने छुआ मुझे जज़्बातों में डोली हल-चल   ना पता चला मैं कब सोई   मैं जा पहुँची अपने बचपन   *** ये गीत जैसी कविता ने तब जन्म लिया था जब मेरे हृदय में कवित्त के भाव प्रकट होना शुरू ही हुए थे.