Posts

Showing posts from November 13, 2021

चिड़िया ऑडर पर नहीं आती है

Image
  लेखिका : नासिरा शर्मा   कृति : “रंगीन परों वाला सपना”   प्रकाशन : वनिका पब्लिकेशन   अभी हाल ही में वनिका पब्लिकेशन से हिंदी की वरिष्ठ लेखिका नासिरा शर्मा जी का बालकहानी संग्रह " रंगीन परों वाला सपना " छपकर हमारे हाथों में आया है। ये कहानी संग्रह सोलह कहानियों का एक खूबसूरत गुलदस्ता है। कृति में लेखिका की अपनी बात से लेकर सोलहवीं कहानी तक हर एक कहानी का मूल उद्देश्य बच्चों विकास की ओर उन्मुख बालपीढ़ी को अपनी चुकती जा रही संस्कृति , तहजीब की   हरी-भरी संवेदनाओं , गाँव , खेत-खलिहान , भूले बिसरे फल और पेड़-पौधों से रू-ब-रू करना है। नासिरा जी की कहानियों के बच्चे मानवीय संवेदनाओं से लबालब भरे हुए दिख रहे हैं। विकास की ओर अग्रसर समय के बीच रहते हुए भी कहानियों के किरदार मशीनी नहीं है। तभी तो जंगली मादा सुअर को कम्बल ओढ़ाने के लिए नन्हा बच्चा मचल पड़ता है। दरअसल हमारे इर्दगिर्द यदि बच्चे न होते तो शायद हमारी दुनिया बेहद नीरस और मौन ही रह जाती है। यदि दुनिया बच्चों से रहित हो जाए तो हमारे पास न इच्छाएँ होगीं और न ही कुछ पा लेने की आशाएँ। हमारी कोमल-कान्त परंपराओं के संवाहक बच्चे