शब्दों में जीवन

बच्चे की माँ ने सुबह सूरज के जागने से पहले अपना बिस्तर छोड़ दिया था। उसने बिना रुके अपने घर का सारा काम किया था। जो जैसा कहता गया वह दिन के बजते झुनझुने के साथ दादी , ताई और बुआ की बातें और डांटें खाती गयी और अपना सेवा-धर्म निभाती गयी। जैसा उसकी माँ ने बताया था । उसने रात होते-होते सारे घर को व्यवस्थित किया और फिर गुनगुनाकर सुलाया आँगन में बने तुलसी के बिरवे तक को और जब गई वह ख़ुद सोने तो किसी ने भी रोक कर उससे उसका हाल नहीं पूछा। बच्चे की माँ ने बच्चे को गोद में उठाया और आँखों में दो गर्म आँसू लेकर चली गयी सोने। शरीर की थकावट इतनी वह जिस करवट सोई भोर में वैसे ही उठ गयी। उस वक्त उसका बच्चा छोटा था वह रमा रहा अपने ही छुटपन में लेकिन अपने गहरे मौन में बच्चे ने महसूस की माँ की धड़कन और उसने जल्द ही सीखा बोलना लेकिन उसकी माँ अब भी अबोली थी । बच्चा अब समझदार था किन्तु छोटा था । वह पानी मम और रोटी कहता था अत्ता पर उसने देखी अपनी माँ की अबोली घुटन के साथ-साथ कमरे के अंदर वाली ...