Posts

Showing posts from March 29, 2022

क्या प्रतीक्षा का रंग नारंगी होता है....?

Image
  # आवरण _ कथा _ वाचन में समकालीन लेखिका Rashmi Ravija की कृति # स्टिल _ वेटिंग _ फॉर _ यू " का आवरण मेरे सामने है। यहाँ में आपको बता दूँ इस कथा में सब कुछ अनुमानत: से उद्धृत किया जा रहा है। कहने का मतलब ये है कि लेखक के द्वारा चयनित शीर्षक और आवरण की भाव भंगिमा को सदृश्य रखकर कृति कलेवर की यात्रा करना है। कथा रस का स्वाद तभी चखा जाएगा जब पुस्तक पढ़ी जाएगी। खैर , इंतज़ार शब्द अपनी व्युत्पत्ति में बहुत कुछ छिपा कर रखता है। इंतज़ार एक तरह का धैर्य का संधाना हुआ तीर होता है। जिसको वह तीर लगता है वही इसकी गुणवत्ता को ज्यादा समझ सकता है। यहां अंग्रेज़ी के शब्द "स्टिल" ने बात को थोड़ा सा घुमा दिया है। मतलब यहाँ प्रतीक्षा में चुपके से "आशा" भी आ जुड़ी है। हिंदी में कहें तो "तुम्हारे लिए फिर भी इंतज़ार है" मतलब किसी के जीवन में एक घटना घट जाती है और अपना सफ़र तय करते हुए विलुप्त भी हो जाती है लेकिन खत्म होने के बाद भी कुछ ऐसा उसमें अद्भुत था जो कि व्यक्ति को प्रतीक्षा के मोड में डाल देता है। जिस प्रकार जन्म लेना एक घटना है उसी प्रकार मरना उससे भी बड़ी अ