Posts

Showing posts from November 11, 2020

प्रेम दीये

Image
  आओ चलें धनतेरस पूजें किसी असहाय के कटोरे में दया के नहीं मानवता के चंद सिक्के ही सही डालें किसी अनपढ़ को पढ़ने का महत्व सिखा कर एक किताब भेंट में दें किसी नवजवान को बताएँ हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती किसी बच्चे को शिष्टाचार का मतलब सिखायें उसकी ही भाषा में किसी बेसहारा को सहारे तक छोड़ आएँ त्यागी हुई माँ को बताएँ उसका त्याग अनमोल है लौटेगा जरूर त्यागने वाला छोड़ी गई बहन-बेटियों को समझाएं जीवन का रास्ता गोल है मिलेंगे छोड़ने वाले उसी रास्ते पर आओ सिक्के पूजने से पहले पूजें नहीं परिष्कृति करें अपनी बोली , वाणी और दैहिक भाषा को जिसको देख-सुनकर मना सकें दिवाली वे भी जिसने सुनी नहीं हो इंसानियत की भाषा पिछली कई दीपावलियों से आओ इस बार दीवाली का मौन तोड़ कर भर दें स्नेहिल गुनगुनाहट  जल उठें प्रेम दीये बिना डरे देख लेना उतर आएगा आसमान धरती की गोल आँखों में । ***