Posts

Showing posts from January 6, 2022

शिकायतें हुईं कृतज्ञता में परिवर्तित

Image
    भारतीय वायु सेना में कार्यरत पति की पत्नी होने के नाते भारत के उन तमाम हिस्सों का अवलोकन विस्तार से कर सकी जो आम जन की पहुँच के बाहर रहते हैं। भिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के सरोकारों को नज़दीक से देख सकी। मैं कहना चाहूँगी कि पति की इस वायु सेना की साहसिक यात्रा में गणमान्य व्यक्तियों से भेंट और भारतीय अंचलों की यात्राएँ आदि ही मेरे जीवन का हासिल कहा जा सकता है। जिस बात का जिक्र मैं करने जा रही हूँ वह काफ़ी पुरानी है लेकिन जीवन के इतने नज़दीक है कि उसे भूल नहीं सकी। मुझे याद आता है, वर्ष 1998 में मैं राजीव (पति) के साथ पूर्णिया बिहार के ‘ चूनापुर एयरोड्राम ’ से ट्रांसफर होकर गांधीनगर गुजरात के सेक्टर 25 में 258 सिग्नल यूनिट में आई थी। हमेशा की तरह हम नयी जगह के तौर-तरीके अपनाने के वास्ते ढेर सारी चिंताओं और थोड़ी-सी पुलक लिए गुजरात की ज़मीन पर पहुँच चुके थे। वहाँ की आबोहवा हमें रास आने लगी थी। गांधीनगर का भौगोलिक कल्चर हो या मानवीय, अन्य जगहों की अपेक्षा मुझे ज्यादा उन्मुक्त और सराहनीय लगा था। वहाँ की सुबह गौरैया की तरह मद्धिम स्वर में बोलते हुए चुपके से हमारी बालकनी में आ बैठती और शा