Posts

Showing posts from October 31, 2025

कल्पना मनोरमा का साहित्यिक परिचय

Image
कल्पना मनोरमा जन्म: 4 जून 1972, इटावा (उत्तर प्रदेश) शिक्षा: संस्कृत एवं हिंदी में स्नातकोत्तर (कानपुर विश्वविद्यालय), हिंदी में बी.एड. कल्पना मनोरमा का साहित्यिक व्यक्तित्व कविता, कहानी, नवगीत, निबंध व लेख, साक्षात्कार और संपादन जैसे विविध क्षेत्रों में सक्रिय लेखन कर रही है। लगभग दो दशकों तक उन्होंने हिंदी और संस्कृत का अध्यापन करते हुए माध्यमिक शिक्षा जगत में योगदान दिया। इसके उपरान्त शैक्षिक प्रकाशन संस्थानों में वरिष्ठ संपादक और हिंदी काउंसलर के रूप में कार्य किया। वर्तमान में वे स्वतंत्र लेखन, संपादन और पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रकाशित रचनाएँ कविता-संग्रह: कब तक सूरजमुखी बनें हम (नवगीत संग्रह), बाँस भर टोकरी, नदी सपने में थी, अँधेरे को उजाला मत कहो कहानी-संग्रह: एक दिन का सफ़र साक्षात्कार-संग्रह: संवाद अनवरत देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं एवं पत्र-पत्रिकाओं में सतत लेखन व प्रकाशन (कहानियाँ, कविताएँ, लेख) संपादन कार्य पुरुष-पीड़ा विषयक चर्चित कथा-संग्रह : काँपती हुईं लकीरें, सहमी हुईं धड़कनें पंजाबी, उर्दू और उड़िया में कहानियां अनूदित वर्तमान में लोकरंजन और लोकसंघर्ष विषय पर कथा...