Posts

Showing posts from October 29, 2020

दुःख

Image
  घर बनाने वाले ने बनाया घर पूरे होश-ओ-हवास में लगाए दरवाज़े और खिड़की सजाये अंटियां पर कँगूरे शान-ओ-शौक़त के बनाया छोटा-सा बगीचा मजूरी पाने से ज़्यादा की मेहनत घर बनाने वाले ने घर बनवाने वाला  फिर भी  ढूँढ रहा है लगातार एक ऐसा     दरवाज़ा   उसी घर में जिससे वह निकल सके पूरी ख़ुशी और चिंता के 'जीरो' के साथ    दुनिया के सबसे जरूरी  दूसरे कामों पर और जब आये लौटकर तो  टाँग सके  थकान का थैला दरवाज़े की ठीक बाईं ओर खिड़की की ओट ले  दाईं ओर  सूखती रहे  धूल,मिट्टी,जलन और प्रतिस्पर्धा से  मुक्त  मेहनत के पसीने से गीली कमीज़ उसकी अपनत्व भरी  हवा की  हिलोरों से और वह सोता रहे दरवाज़े के थोड़ा भीतर  चैन बिछाकर सपनों के संग  तारों की घनी छाँव के नीचे  आँगन के बीच-ओ-बीच ऐसा हो होकर भी  हो न सका घर उदास है बनाने वाला भी बनवाने वाला भी हाँ , देखने वाला खुश है इतनी हाय हुज्जत के बाद भी घर है कि बने जा रहा है जंगलों की छातियों पर अब  चिड़िया भी    हो जाएगी  शामिल  जल्द ही  हमारे दुख में ।   ***