चलो राम संसार दिखाएँ
![]() |
2023 विजय दसवीं |
चलो राम संसार दिखाएँ
दुनिया के व्यापार दिखाएँ ।
चुप रहना बस सुनते जाना,
मौन-मुखर के पार दिखाएँ ।
नाम तुम्हारा लेकर बिकते,
लोलुप्ता के द्वार दिखाएँ ।
लंका में था एक दशानन,
रावण के परिवार दिखाएँ ।
उज्ज्वल चेहरे वालों के,
कालिखमय बाजार दिखाएँ ।
गदा,शंख, ध्वनि, लाल दुपट्टा,
के अपने अधिकार दिखाएँ ।
श्रद्धा का 'श' समझ न पाते,
हाथ लिए तलवार दिखाएँ ।
दुखी हृदय रघुनाथ हुए जो,
मानवता की हार दिखाएँ ।
आप रहो बैकुंठ धाम में,
अपनापन करतार दिखाएँ ।।
राम ही चला रहा है संसार, छुपा नहीं है उससे कोई भी व्यापार
ReplyDelete