कोई भी अपेक्षा

 

मिल सको तो प्रेम तुम

उस ठौर मिलना

हो नहीं जिस ठौर कोई भी

अपेक्षा।।

 

मत उलझना प्रेम की बेसुध

लिखावट में

और ना पतझड़ सरीखी

खड़खड़ाहट में

मौन छाना क्षितिज पर,

फिर लौट आना

सूर्य के आलोक में

ले धूप सी प्रेमिल तितिक्षा।।

 

हो सके तो हर छुअन से

मुक्त रहना

पर नहीं करना किनारा,

हवा-से नजदीक बहना

फूल को भी लग सके ना

चोट लेकिन

पर सुगंधित ओज लेकर

लौटना बनकर शुभेच्छा।।

 

पुलक में हंसना

खुशी में साथ देना

पर नहीं प्रतिदान में

मन को लगाना

जलज में जल है मगर

दिखता जलज ही

प्रेम तुम सम्पूर्ण की करना

समीक्षा।।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक नई शुरुआत

आत्मकथ्य

बोले रे पपिहरा...