गमले भर ज़मीन

दादीनानीमाँ,सास
ये स्त्रियाँ नहीं
हमारी ज़मीनें थीं
अंदर से उर्वर,बाहर से बंजर
ये हमेशा अपनी ज़मीन
तैयार करने में लगी रहीं
पर ऐसी ज़मीन तलाश नहीं पाईं
जिस पर उगा सकतीं
अपनी इच्छाओं के गुलाब
ऐ हवा
ऐ चिड़िया
ऐ आसमान
ऐ बरसात
जो भी मुझे सुन रहा हो
कर देना खबर ज़रा उन स्त्रियों को
कि हमने गमले भर ही सही
अपनी जमीन तैयार कर ली है
वे नहीं बो सकीं जो फसलें
उन्हें हमने बोया है
उनकी अखोजी ज़मीनों का पता
मिल चुका है हमें
उन्हें तसल्ली होगी हमारे होने में
क्योंकि जीने-मरने से ज्यादा 

ज़रूरी है मुक्त होना

अब हम उन्हें,

मुक्त होते देखना चाहते हैं।

 

Comments

Popular posts from this blog

एक नई शुरुआत

आत्मकथ्य

बोले रे पपिहरा...