सन्नाटेदार संघर्ष
"जितना बड़ा, रूखा, गहन और सन्नाटे से भरा संघर्ष, उतनी ही बड़ी और ठहरने वाली चमकदार विजय! चुनाव व्यक्ति का कि वह संघर्ष पथ से विचलित हो अपना लक्ष्य छोड़ दे अथवा गलाकर खुद को नया व्यक्तित्व हासिल करे!!"
यूं ही आज किसी से बात करते हुए अपने जीवन में आए तमाम सन्नाटेदार संघर्ष याद आने लगे तो हमेशा हमदर्दी का कंधा मांगने वाला मेरा कमज़ोर मन थोड़ा भावुक हो उठा लेकिन तत्क्षण सहनशील और संघर्षधर्मी मजबूत मन ने उसे ललकार कर मुझे उक्त सुझाव दिया। अब कुछ ठीक लग रहा है।

Comments
Post a Comment